ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- अर्की के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (छात्र) में शिक्षा खंड के प्रधानाचार्यों और मुख्य अध्यापकों की बैठक उप-शिक्षा निदेशक गोपाल सिंह चौहान की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में विद्यालयों की विभिन्न गतिविधियों और छात्रों के भविष्य को लेकर विस्तृत चर्चा हुई।

इस दौरान विद्यालयों को स्मार्ट स्कूल बनाने, कक्षाओं को डिजिटल रूप में विकसित करने और छात्रों को विभिन्न बुराइयों से दूर रखने पर जोर दिया गया। उप-शिक्षा निदेशक ने बताया कि विद्यालयों की गतिविधियों में छात्रों की अधिक भागीदारी सुनिश्चित कर उनके भविष्य को बेहतर दिशा दी जा सकती है।

इस बैठक में शिक्षा खंड के 20 प्रधानाचार्य और मुख्य अध्यापक शामिल हुए। खंड परियोजना अधिकारी राजकुमार गौतम ने कहा कि इस बैठक में स्कूल प्रमुखों की कई समस्याओं का समाधान निकाला गया, जिससे वे उत्साह और उमंग के साथ अपने विद्यालयों में छात्रों के हित में कार्य कर सकेंगे।




