ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- अर्की उपमंडल के राजकीय उच्च विद्यालय लड़ोग में पूर्व व्यावसायिक शिक्षा कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय शैक्षिक भ्रमण का आयोजन किया गया। इस दौरान कक्षा 6वीं से 8वीं तक के 43 विद्यार्थियों को प्रधानाचार्य मनोरमा चढ्ढा ने अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, दरलाघाट के लिए रवाना किया। भ्रमण का नेतृत्व पूर्व व्यावसायिक शिक्षा प्रभारी यशपाल वर्मा ने किया, जिसमें विज्ञान शिक्षिका सरोज कुमारी और राकेश कुमार ने सहयोग दिया।


की और व्यावसायिक कौशलों की जानकारी ली। उन्होंने मशीनों के संचालन, औद्योगिक प्रक्रियाओं और विभिन्न व्यवसायों में प्रयोग होने वाली आधुनिक तकनीकों को नजदीक से देखा और समझा। यह अनुभव उनके भविष्य के करियर चुनाव में सहायक सिद्ध होगा।

पूर्व व्यावसायिक शिक्षा कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को केवल पाठ्यपुस्तकों तक सीमित न रखकर उन्हें वास्तविक जीवन में काम आने वाले व्यावसायिक कौशलों से जोड़ना है। यह पहल उन्हें पारंपरिक शिक्षा के साथ-साथ रोजगारपरक कौशल विकसित करने में मदद करती है।





