ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज : नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने प्रदेश में बढ़ते नशे के कारोबार पर सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में नशा माफिया बेखौफ होकर अपना जाल फैला रहे हैं, जिससे युवाओं की जान जा रही है। बीते एक हफ्ते में नशे के ओवरडोज से तीन मौतें हो चुकी हैं, लेकिन सरकार मूकदर्शक बनी हुई है। उन्होंने आरोप लगाया कि नशा माफिया को राजनीतिक संरक्षण मिल रहा है, जिससे पुलिस भी बेबस नजर आ रही है।

उन्होंने कहा कि भाजपा प्रदेश को नशामुक्त करने के लिए प्रतिबद्ध है और सरकार की इस लड़ाई में पूरा सहयोग देने के लिए तैयार है। ऊना में हुई भाजपा प्रदेश कार्यसमिति बैठक में भी नशे के खिलाफ कड़ा प्रस्ताव पास किया गया था।
‘फेमस होने के लिए कांग्रेसी नेता प्रधानमंत्री के खिलाफ बोलते हैं’
जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस के नेता सिर्फ चर्चा में बने रहने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बयानबाजी करते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता हैं और उनके नेतृत्व में भारत ने ऐतिहासिक प्रगति की है। कांग्रेस नेताओं को अनावश्यक बयानबाजी बंद करनी चाहिए।



