ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज – भारतीय राज्य पेंशनर महासंघ का एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश महामंत्री इंद्र पाल शर्मा की अध्यक्षता में विधायक संजय अवस्थी से मिला। बैठक के दौरान महासंघ के सदस्यों ने क्षेत्र से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की और जल्द समाधान की मांग की।

प्रतिनिधिमंडल ने कुनिहार में बीडीओ कार्यालय के पास बनने वाले उपतहसील कार्यालय भवन के निर्माण कार्य में तेजी लाने का आग्रह किया। इस पर विधायक ने आश्वासन दिया कि इसका टेंडर हो चुका है और मार्च महीने में निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

इसके अलावा, कुनिहार अस्पताल में डॉक्टरों की भारी कमी को लेकर भी बातचीत हुई। महासंघ ने मांग रखी कि यहां तुरंत दो मेडिसिन एमडी डॉक्टर नियुक्त किए जाएं। इस पर विधायक ने कहा कि 31 मार्च से पहले अस्पताल में दो नए डॉक्टरों की नियुक्ति कर दी जाएगी, जिससे मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेंगी।

नए अस्पताल के निर्माण को लेकर भी चर्चा हुई, जिसमें विधायक ने जानकारी दी कि इसके लिए भूमि का चयन हो चुका है और जल्द ही निर्माण प्रक्रिया शुरू की जाएगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि क्षेत्र को एक भव्य और अत्याधुनिक अस्पताल मिलेगा, जिससे स्थानीय लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
इस अवसर पर ओम प्रकाश गर्ग, चेत राम तनवर, रमेश योगिराज, गोपाल कृष्ण, सुशील शर्मा, एस.पी. शर्मा, सोहन लाल सहित कई अन्य सदस्य उपस्थित रहे।


