ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में गर्भवती महिलाओं और स्त्री रोगियों को इलाज के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शनिवार को अस्पताल में तैनात दोनों स्त्री रोग विशेषज्ञ अवकाश पर रहे, जिससे इलाज के लिए आईं कई महिलाएं बिना जांच कराए लौटने को मजबूर हो गईं।

28 फरवरी के बाद बढ़ेगी समस्या
वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. राजन आंगरा जल्द ही सेवानिवृत्त होने वाले हैं, जिससे आने वाले दिनों में अस्पताल में स्त्री रोग विभाग पर दबाव और बढ़ जाएगा। वर्तमान में अस्पताल में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रियंका पहले से ही छुट्टी पर हैं, ऐसे में मरीजों को भारी दिक्कत हो रही है।

प्रबंधन ने दिया आश्वासन
अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. संजय मनकोटिया ने बताया कि स्त्री रोग विशेषज्ञों की तैनाती के लिए सरकार को पहले ही अनुरोध भेजा गया है। वर्तमान में हरोली और बंगाणा अस्पतालों के डॉक्टरों को ऑन-काल ड्यूटी पर रखा गया है, ताकि ऑपरेशन और अन्य जरूरी सेवाएं सुचारू रूप से चलती रहें। बावजूद इसके, हर दिन 125 से अधिक स्त्री रोगी ओपीडी में पहुंचते हैं, जिससे केवल एक डॉक्टर पर अतिरिक्त दबाव बढ़ रहा है।

