ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- जिला सोलन पेंशनर्स एवं वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन की जिला स्तरीय संयुक्त सलाहकार समिति (जेसीसी) की बैठक 28 फरवरी को उपायुक्त सोलन के साथ आयोजित की जाएगी। संगठन के जिलाध्यक्ष एवं राज्य कार्यकारिणी के मुख्य सलाहकार केडी शर्मा और महासचिव जगदीश पंवर ने यह जानकारी देते हुए सभी कार्यकारिणी सदस्यों से बैठक में भाग लेने का आह्वान किया है।

बैठक 28 फरवरी को प्रातः 11 बजे प्रारंभ होगी। जिलाध्यक्ष केडी शर्मा ने उपायुक्त सोलन का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस संयुक्त सलाहकार समिति की बैठक में पेंशनर्स की कई छोटी-बड़ी समस्याओं का समाधान किया जाता है।

इसके अतिरिक्त, संगठन की त्रैमासिक जिला स्तरीय बैठक 24 फरवरी को प्रातः 10 बजे अर्की के देव होम स्टे एवं फूड कॉर्नर गाहर में आयोजित की जाएगी। यह बैठक जिलाध्यक्ष केडी शर्मा की अध्यक्षता में होगी, जिसमें जिला कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों और विभिन्न यूनिटों के प्रतिनिधियों से भाग लेने का अनुरोध किया गया है।



