ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- गुरु रविदास समाज सुधार सभा अर्की द्वारा संत गुरु रविदास महाराज का 648वां प्रकाशोत्सव बीआर अंबेडकर भवन, वार्ड नंबर 7 में श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर चंडीगढ़ से आए रागी जत्थों ने गुरुवाणी के मधुर कीर्तन से माहौल को भक्तिमय बना दिया।

ग्राम पंचायत चम्यावल के प्रधान सी.डी. पंवर ने गुरु रविदास महाराज के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे मध्यकाल के महान संत, कवि और समाज सुधारक थे। उन्होंने जातिवाद का विरोध करते हुए आत्मज्ञान और समरसता का संदेश दिया। उनके कई भजन सिखों के पवित्र ग्रंथ गुरु ग्रंथ साहिब में भी शामिल हैं।

कार्यक्रम में सभा के प्रधान विजय भाटिया, सचिव सोनू वर्धन, उपप्रधान नरेश कुमार बंसल, पूर्व प्रधान ज्ञान दास बंसल, तारा चंद, वीरेंद्र भाटिया, हेतराम करड़, सूरत राम, अधिवक्ता पार्वती देवी, सावित्री देवी, दयावंती, सीमा, दसोदा, सुनीता, कमला देवी, जानकी देवी, मीना देवी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
प्रकाशोत्सव के इस शुभ अवसर पर गुरु रविदास महाराज के संदेशों को आत्मसात करने और समाज में प्रेम, एकता और समानता बनाए रखने का संकल्प लिया गया।







