ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- अर्की उपमंडल की ग्राम पंचायत सरयांज में हंस फाउंडेशन द्वारा एक दिवसीय चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें ग्रामीणों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाई गईं। इस शिविर में ईएनटी और स्त्री रोग से संबंधित विशेष चिकित्सा सुविधाओं के साथ-साथ सामान्य ओपीडी सेवाएं भी प्रदान की गईं।

शिविर में 100 से अधिक मरीजों ने अपनी स्वास्थ्य जांच करवाई। ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. अभिमन्यु और स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. मोनिका जिंदल ने मरीजों को परामर्श और उपचार दिया। ईएनटी सेवाओं में कान की सुनने की क्षमता, संक्रमण और साइनस संबंधी समस्याओं की जांच की गई, जबकि स्त्री रोग सेवाओं में गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर की जांच और मातृ स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया गया।

इसके अलावा, डॉ. आशीष ने सामान्य ओपीडी में बुखार, खांसी, त्वचा संक्रमण, उच्च रक्तचाप और मधुमेह जैसी बीमारियों का उपचार किया।
सिविल अस्पताल अर्की के आईसीटीसी (एकीकृत परामर्श और परीक्षण केंद्र) की टीम भी शिविर में शामिल रही। डॉ. विजय शांडिल और उनकी टीम द्वारा हेपेटाइटिस बी, सी और एचआईवी की जांच की गई।
इस सफल शिविर के आयोजन से ग्रामीणों को घर के पास ही स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिला, जिससे वे काफी संतुष्ट नजर आए। स्थानीय लोगों ने हंस फाउंडेशन के इस प्रयास की सराहना करते हुए भविष्य में भी ऐसे शिविर आयोजित करने की मांग की।







