ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- : राज्य पेंशनर्स कल्याण संगठन की अर्की इकाई की विशेष बैठक कृष्ण सिंह चौहान की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक की जानकारी देते हुए इकाई के महासचिव राजेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि इसमें 24 फरवरी को अर्की में होने वाली जिला कार्यकारिणी की त्रैमासिक बैठक पर विस्तार से चर्चा की गई।

बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई, जिसमें 1 जनवरी 2016 से 31 जनवरी 2022 के बीच सेवानिवृत्त हुए पेंशनरों ने रोष व्यक्त किया कि अभी तक संशोधित लीव एनकैशमेंट, ग्रेच्युटी और कम्युटेशन के एरियर का भुगतान सरकार द्वारा नहीं किया गया है। पेंशनरों ने कहा कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो उनके पास न्यायालय का दरवाजा खटखटाने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचेगा।

साथ ही, 1 जनवरी 2016 से पहले सेवानिवृत्त पेंशनरों के संशोधित वेतनमान का एरियर जल्द जारी करने की मांग की गई। लंबित मेडिकल बिलों के भुगतान में हो रही देरी पर भी नाराजगी जताई गई और इसे शीघ्र जारी करने की अपील की गई।

सदस्यों ने कहा कि सरकार के अनुसार प्रदेश में अब कोई भी वित्तीय संकट नहीं है, ऐसे में पेंशनरों के एरियर और डीए की लंबित किश्तों का भुगतान जल्द किया जाए।
इस बैठक में डॉ. हेतराम वर्मा, धनीराम, भगत राम, मोहनलाल, रेवा शंकर, लेखराम ठाकुर और बालक राम सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।

