ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट हिमाचल प्रदेश सरकार ने छठा वेतनमान लागू कर दिया है,लेकिन कुछ कर्मचारी संगठन इससे खुश नहीं है।संयुक्त भूव्यवस्था पटवारी एवं कानूनगो संघ हिमाचल प्रदेश ने नए वेतनमान को दिखावा मात्र करार दिया है।सयुंक्त पटवार कानूनगो एसोशियसन के प्रेस सचिव चेतराम पाल ने कहा कि जिस तरह से पंजाब ने नए वेतनमान को लागू किया है,हिमाचल सरकार भी उसी तर्ज पर इसे लागू करे।अन्यथा प्रदेश के कर्मचारियों को इससे कोई फायदा नहीं हो रहा है।चेत राम पाल ने बताया कि हिमाचल सरकार ने पंजाब की तर्ज पर कर्मचारियों को 15 फीसदी हाइक का विकल्प नहीं दिया है,जिससे कर्मचारियों को फायदा होना था।हिमाचल सरकार ना तो पंजाब का वेतनमान दे रहा है और ना ही केंद्र सरकार का वेतनमान दे रहा है।सरकार ने अगर कर्मचारियों को पूरा फायदा देना ही नहीं था तो 2016 से लेकर इतना इंतजार क्यों करवाया गया।सरकार पंजाब के समान वेतनमान को लागू करे अन्यथा कर्मचारी लड़ाई लड़ने को तैयार है।उन्होंने कहा कि हिमाचल सरकार अपने वेतनमान कैसे लागू कर सकता है।सरकार ने पंजाब पे कमीशन के अनुसार दोनों गुणांक 2.59 ओर 2.25 प्रतिशत वेतन वृद्धि का विकल्प को तो पूरा कर दिया है।चेत राम पाल ने बताया कि अभी हाल ही में नियमित हुए नए पटवारी को परिवीक्षा अवधि के कारण नुकसान हो रहा है।उन्होंने बताया कि पटवारी को 3200 रुपए ग्रेड मिलना था लेकिन उन्हें 1900 रूपए के अनुसार ग्रेड पे मिल रहा जिससे उन्हें नुकसान हो रहा है।उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि पूर्व की भांति पंजाब पे कमीशन की रिपोर्ट अनुसार वेतनमान दिया जाए अन्यथा पटवारी व कर्मचारी विरोध का रास्ता अपनाने से गुरेज नहीं करेंगे,क्योंकि जो वेतनमान पंजाब सरकार ने दिया उसे हिमाचल सरकार ने तोड़ मरोड़ कर बदल दिया है जो कर्मचारियों को मंजूर नहीं है,इसलिए सरकार उस पर पुनर्विचार करके तीनों विकल्पों को शीघ्र लागू करें तथा हिमाचल के कर्मचारी एक माह में अपना विकल्प चुन पाएंगे।इस दौरान संयुक्त भूव्यवस्था पटवारी एवं कानूनगो संघ हिमाचल प्रदेश की एक बैठक सोलन में हुई।बैठक की अध्यक्षता शमशेर सिंह ठाकुर ने की।बैठक में पंजाब की तर्ज पर 15 फीसदी वेतन वृद्वि के विकल्प को शुरू करने की प्रदेश सरकार से मांग की।बैठक में नियमित हुए पटवारी के पे ग्रेड स्केल पर भी विचार करने की मांग की है।इस अवसर पर उपप्रधान भरत भूषण,प्रेस सचिव चेतराम पाल,संयुक्त सचिव बलदेव सिंह मौजूद रहे।