ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-राजेश/आशीष गुप्ता (दाड़लाघाट) उपमंडल में पिछले दिनों से लगातार हो रही बारिश व रविवार रात को बर्फबारी से किसानों व आम लोगों के चेहरों में खुशी देखने को मिली है।बारिश के कारण दाड़लाघाट,भराड़ीघाट,पिपलुघाट,चमाकडीपुल सहित अन्य बाजारों में लोगों की आवाजाही कम होने से सन्नाटा छाया रहा।उपमंडल के बाड़ीधार,सरयांज, सावग,घनागुघाट,ध्यानपुर,शेरपुर व कराड़ाघाट सहित अन्य क्षेत्रों में बर्फबारी हुई है।इसके साथ ही बारिश होने से इलाके में ठंड व शीत लहर का प्रकोप बढ़ गया है।स्थानीय लोग अनिल गुप्ता,इंदरसिंह चौधरी,नरेन्द्र सिंह चौधरी,ओमप्रकाश, राकेश,देवराज,उमेश,प्रदीप,नीरज कपिला,सुमन,राजेंद्रकपिल,पंकज, मनोज,अमित,मदन,निशांत,पवन चौधरी,दीपक गजपति,कमलेश ठाकुर इत्यादि का कहना है कि यह बारिश भले ही देर से हुई लेकिन फसलों के लिए लाभकारी है।बारिश होने से जिन किसानों ने अभी तक फसलों की बिजाई नहीं की है उनके लिए बिजाई करने का अच्छा मौका है।किसानों की फसलों को जहाँ पर्याप्त पानी मिल जायेगा,वहीं लोगों को गर्मी में पानी की किल्लत से भी नही होगी।बुजुर्गों का कहना है कि इस बारिश के बाद सर्दी के मौसम में भी गिरावट देखने को मिलेगी।उन्होंने कहा कि यह बारिश फसलों के लिए वरदान बनकर साबित होगी।बता दें कि इस बारिश की देरी के कारण अगली फसल कम से कम एक महीना देर से होगी,जिससे किसानों की आजीविका पर भी काफी फर्क देखने को मिलता है,वहीं तीन दिन तक लगातार झमाझम बारिश से लोगों ने भी राहत की सांस ली,क्योंकि खुश्क ठंड से त्वचा रोग और जुखाम,खांसी भी लोगो को जकड़ने लगा था तो वहीं वातावरण भी धूल से भर गया था।बारिश से वातावरण भी साफ होने से मौसम सुहावना हो गया है।वहीं पहाड़ो पर बर्फ गिरने से मैदानी इलाकों में बारिश से लोगो ने चेन की सांस ली।