ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- गणतंत्र दिवस समारोह अर्की उपमंडल में पूरे हर्षोल्लास और देशभक्ति के जोश के साथ मनाया गया। उपमंडल स्तर का मुख्य समारोह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छात्र अर्की प्रांगण में आयोजित किया गया।

समारोह में उपमंडलाधिकारी (एसडीएम) यादवेंद्र पॉल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने तिरंगा फहराया और पुलिस, एनसीसी, स्काउट एंड गाइड के मार्च पास्ट की सलामी ली। इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानियों की वीरांगनाओं को सम्मानित किया गया।

समारोह के दौरान विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। नृत्य और गीतों से भरे इन कार्यक्रमों ने दर्शकों का मन मोह लिया।

इसके अतिरिक्त, उपमंडल के अन्य स्थानों पर भी गणतंत्र दिवस समारोह उत्साहपूर्वक मनाया गया। बातल में पूर्व सैनिक लीग अर्की इकाई ने गणतंत्र दिवस पर विशेष आयोजन किया, जिसमें देशभक्ति का संदेश दिया गया।
समारोह में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सतीश कश्यप, पूर्व प्रधान सीमा शर्मा, नगर पंचायत के पार्षद, स्कूल स्टाफ, विभागीय अधिकारी और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे। मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम के अंत में बच्चों को पुरस्कृत किया और मिठाइयां वितरित कीं।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।






