पंचायत रौडी के गांव डुगली में प्रभावितों को आग लगने से हुए नुकसान के लिए दी फौरी राहत पर 5100 की राशि,मौके पर पहुँची पटवारी।

ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट  दाड़लाघाट उपमंडल के अंतर्गत ग्राम पंचायत रौडी के गांव डुगली में दो मवेशी खाने आग में जल कर बुरी तरह तबाह हो गए।इसको लेकर नायब तहसीलदार दाड़लाघाट ने पटवारी को मौके का जायजा लेने के बाद हुए नुकसान की रिपार्ट तैयार करने के आदेश किए है।पंचायत प्रधान रीना शर्मा ने आग लगने की सूचना एसडीएम अर्की व थाना दाड़लाघाट व बीडीओ कुनिहार को कर दी है।जबकि आग लगने से गौशाला के कमरों में मवेशियों को रखा घास,चारा व घरेलू समान जलकर पूर्णतया राख हो गया।आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।घटना मंगलवार को सांयकाल की है।जैसे ही आग ने अपना रौद्र रूप धारण किया वैसे ही वहां अफरा तफरी मचने व घर वालों की आवाज सुनने के बाद लोग वहां एकत्रित हो गए थे।लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन इतने में गोशाला जलकर राख हो गयी।जानकारी के अनुसार रौडी के साथ लगते गांव डुगली निवासी संतराम पुत्र बजीरू राम व रोशन लाल पुत्र संतलाल की गऊशालाएं में अचानक आग लग गई।इससे गांव में भी अफरातफरी मच गई आग इतनी भयंकर थी कि गोशाला में रखा समान पूरी तरह राख हो गया।गनीमत यह रही की उनके अंदर बंधे पशुओं को समय से पहले बाहर निकाल लिया लेकिन फिर भी गौशाला में रखे सामान तथा साथ लगते स्टोर में रखे अनाज का काफी नुकसान हो गया।पंचायत प्रधान रीना शर्मा ने बताया कि आग लगने की सूचना एसडीएम अर्की व पुलिस थाना दाड़लाघाट सहित बीडीओ कुनिहार को दे दी है।उन्होंने बताया कि यह गांव सड़क से लगभग 3 किलोमीटर की दूरी पर है,अगर डुगली में सड़क मार्ग की सुविधा होती तो अग्निशमन कर्मियों द्वारा समय रहते घटनास्थल में पहुंच कर बचाव कार्य किया जा सकता था,उन्होंने बताया कि लोगों की मदद से काफी मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया गया जिस कारण उक्त व्यक्ति को गोशाला में आग लगने से काफी नुकसान पहुंचा है।उन्होंने सरकार व प्रशासन से मांग कि है कि उक्त प्रभावितों को यथासंभव सहायता करके नुकसान की भरपाई की जाए व जल्द से जल्द गांव डुगली में सड़क मार्ग का निर्माण करवाकर इस समस्या से निजात दिलवाने में सहायता की जाए।उन्होंने फौरी तौर पर दोनों प्रभावितों को ₹5100 की राशि अपनी ओर से राहत स्वरुप दी।पटवारी हल्का ज्योति कश्यप ने मौके पर पहुंचकर दोनों प्रभावितों के नुकसान का जायजा लिया।पटवारी हल्का के अनुसार दोनों प्रभावित लोगों के घास के दो टोके,मवेशीखाने में रखा पशुओं का स्टोर किया गया चारा तथा स्टोर में रखा गया अनाज जलकर राख हो गया है इस तरह दोनों लोगों का ₹283000 नुकसान का आकलन किया गया है।उधर,उप तहसील दाड़लाघाट के वरिष्ठ सहायक राजेंद्र ठाकुर ने बताया कि एसडीएम अर्की के आदेशानुसार आज गांव डुगली में पटवारी द्वारा मौके का जायजा लिया गया।जिस पर नायब तहसीलदार दाड़लाघाट ने पटवारी को जल्द से जल्द हुए नुकसान का आंकलन करके रिपार्ट प्रस्तुत करने के आदेश जारी किए है,ताकि पीड़ित व्यक्ति को हुए नुकसान की सहायता दिलाई जा सके।पंचायत प्रधान रीना शर्मा,उप प्रधान जीतराम बिट्टू तथा वार्ड सदस्य कृष्णा देवी मौके पर मौजूद रहे।

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page