ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट ग्राम पंचायत रौडी के गांव खाता में ट्रांसफार्मर लगाने के लिए पंचायत समिति कुनिहार की अध्यक्षा सीमा कौंडल ने अधिशाषी अभियंता विद्युत विभाग अर्की को एक ज्ञापन सौपा है।ज्ञापन में कहा गया है कि ग्राम पंचायत रौड़ी के गांव खाता के लोगों ने गांव में बिजली की वोल्टेज कम होने के बारे में शिकायत उनके संज्ञान में लाई है,जिसमें बताया गया है कि गांव खाता में बिजली की वोल्टेज बहुत कम रहती है जिससे घरों में प्रेस,हीटर तथा वॉशिंग मशीन व अन्य उपकरण नहीं चल पा रहे हैं,तो वहीं बच्चों की पढ़ाई मे भी दिक्कत आ रही है।इस विषय पर जब उन्होंने ग्राम पंचायत रौड़ी की बैठक में भी कुछ दिन पूर्व प्रस्ताव रखा था,पंचायत द्वारा भी इस समस्या को अधिशासी अभियंता अर्की के समक्ष उचित कार्यवाही करने हेतु अनुशंसा की गई तथा मांग की गई कि खाता गांव में जल्द से जल्द ट्रांसफार्मर लगाया जाए।अतः सोमा कौंडल ने विद्युत विभाग के अधिशाषी अभियंता से आग्रह किया है कि गांव खाता में हो रही समस्या को देखते हुए इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान किया जाए।