ब्यूरो// दैनिक हिमाचल न्यूज़
अर्की,पुलिस थाना अर्की में एक व्यक्ति से शराब पकड़े जाने को लेकर मामला दर्ज हुआ है । मिली जानकारी के अनुसार जब मानक सहायक उप निरीक्षक जयकृष्ण पिपलुघाट में यातायात नियंत्रण ड्यूटी पर था तो उस समय धुन्धन सड़क की तरफ से एक व्यक्ति पिपलुघाट चौक की तरफ आया । वह पुलिस कर्मचारी को देखकर तेज कदमों से सरयांज सड़क की तरफ जाने लगा । तभी पुलिस कर्मचारी ने शक के आधार पर उसे रोका व उसके बैग की तलाशी करने पर उसके पास से 12 बोतलें देशी शराब बरामद की । पूछताछ में उसने अपना नाम धनीराम पुत्र कृष्णचंद गांव व डाकघर सरयांज बताया । जब उससे शराब के बारे में परमिट पेश करने को कहा तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सका ।
जिस पर पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत उक्त व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया । डीएसपी दाड़लाघाट प्रताप सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा उक्त व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है ।