ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज: हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय ने इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (आईजीएमसी) शिमला में संचालित छ सुपर स्पेशलिटी ओपीडी सेवाएं अब 23 दिसंबर 2024 से अटल चिकित्सा सुपर विशेषता संस्थान (AIMSS), चमियाना में चलाने के आदेश जारी किए हैं।
इस आदेश के तहत, न्यूरोलॉजी, एंडोक्रिनोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, यूरोलॉजी, प्लास्टिक सर्जरी और गैस्ट्रोएंटरोलॉजी, अब आईजीएमसी शिमला में नहीं चलेंगी। ये सभी सेवाएं 23 दिसंबर से अटल चिकित्सा सुपर विशेषता संस्थान चमियाना में शुरू हो जाएंगी।इस परिवर्तन का उद्देश्य चिकित्सा सुविधाओं की गुणवत्ता में सुधार और मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है।
अटल चिकित्सा सुपर विशेषता संस्थान, चमियाना में अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरण और विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम के साथ इन सेवाओं को संचालित किया जाएगा जिससे मरीजों को अधिक सुविधाजनक और प्रभावी उपचार मिल सके।
इस आदेश के बाद प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने आईजीएमसी शिमला के प्राचार्य, चिकित्सा शिक्षा निदेशक, स्वास्थ्य सेवाएं निदेशक और अन्य संबंधित अधिकारियों को इस बदलाव की जानकारी दी है। साथ ही अटल चिकित्सा सुपर विशेषता संस्थान के चिकित्सा अधीक्षक, नर्सिंग अधीक्षक, सुरक्षा प्रभारी और स्वच्छता प्रभारी को आवश्यक तैयारी के निर्देश भी दिए गए हैं।