ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- “प्रशासन गांव की ओर” अभियान के तहत 24 दिसंबर, 2024 को ग्राम पंचायत कार्यालय परिसर, डुमैहर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम प्रातः 10:30 बजे से उपमंडलाधिकारी (नागरिक) अर्की की अध्यक्षता में आयोजित होगा।
इस अभियान का उद्देश्य ग्रामीण जनता की समस्याओं का समाधान करना और सरकारी योजनाओं व सेवाओं को जन-जन तक पहुंचाना है। संबंधित विभागों के सभी अधिकारियों को इस कार्यक्रम में उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है ताकि जनहित की समस्याओं का निराकरण सुनिश्चित किया जा सके।
इसके साथ ही पंचायत सचिव को इस कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए गए हैं। खंड विकास अधिकारी कुनिहार को पंचायत परिसर में बैठने की व्यवस्था, इंटरनेट सुविधा और अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने का जिम्मा सौंपा गया है।
तहसीलदार अर्की को पटवार वृत्त डुमैहर, रामपुर, और बबालग के पटवारियों को सभी आवश्यक दस्तावेजों सहित कार्यक्रम में उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा, लोक मित्र केंद्र और दस्तावेज लेखक को भी आवश्यक सेवाएं प्रदान करने के लिए हाजिर रहने को कहा गया है।
यह कार्यक्रम ग्रामीण क्षेत्रों की जनता को प्रशासनिक सेवाओं और योजनाओं का लाभ पहुंचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।