ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट पुलिस थाना दाड़लाघाट में शराब पकड़े जाने को लेकर एक मामला दर्ज हुआ है।मिली जानकारी के अनुसार एएसआई रमेश कुमार,मुख्य आरक्षी प्रकाश चंद व लीला दत्त सहित पुलिस टीम ने नाके के दौरान प्रकाश चंद पुत्र राम चरण गांव टुयरु (धुन्दन) को अपनी सुमो गाड़ी एचपी-63बी-4405 पर जा रहा था तो उसे पुलिस ने शक के आधार पर रोका।गाड़ी की चैकिंग के दौरान उससे 60 बोतले शराब नाटी नंबर 1 संतरा ब्रांड की बरामद की है।बता दें कि कुछ रोज पूर्व भी 152 बोतलें बरामद की थी।एसएचओ दाड़लाघाट जीत सिंह ने बताया कि आगे भी इस प्रकार की कार्रवाई जारी रहेगी।डीएसपी प्रताप सिंह ठाकुर ने पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।