ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट विकास खंड कुनिहार के अंर्तगत सब तहसील दाड़लाघाट में प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस दौरान ‘प्रशासन गांव की ओर’ कार्यक्रम के अंतर्गत 23 दिसंबर को ग्राम पंचायत दाड़लाघाट,रौडी,बरायली,धुन्दन, सन्याडी मोड़,दसेरन,क्यारड, नवगांव,सरयांज,हनुमान बड़ोग क्षेत्रों से संबंधित लोगों की शिकायतें सुनीं गई।कार्यक्रम की अध्यक्षता उपमण्डलाधिकारी (ना) अर्की शहजाद आलम ने की।शहजाद आलम ने कहा कि अर्की उपमंडल में सुशासन सप्ताह के अन्तर्गत ‘प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम’ 21 से 23 दिसंबर तक आयोजित किया जा रहा है।इसके अन्तर्गत अर्की उपमंडल की विभिन्न ग्राम पंचायतों में लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका त्वरित निवारण किया जा रहा है।उन्होंने बताया कि आज सब तहसील दाड़लाघाट में आयोजित कार्यक्रम में कुल 80 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें 50 शिकायतें तथा 30 मांगे शामिल हैं उन्होंने बताया कि विभिन्न विभागों से संबंधित सभी शिकायतों का मौके पर निपटारा किया गया जबकि सभी मांगों को संबंधित विभागों को बजट की उपलब्धता होने पर तुरंत पूरा करने के निर्देश दिए गए।इसके अतिरिक्त हिमाचली,अनुसूचित जाति,आय तथा बीपीएल से संबंधित 40 प्रमाण पत्र भी जारी किए गए।कार्यक्रम में स्थानीय लोगों की पेयजल,यातायात,बिजली,पानी तथा सड़कों एवं रास्तों से सम्बन्धित समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की गई।उन्होंने कहा कि लोगों की बिजली सड़क तथा पानी को लेकर समस्या ज्यादा रही जबकि एनएचएआई व ग्रामीण इलाकों की सड़कों के खस्ताहाल होने को लेकर लोगों ने समस्या रखी ओर बिजली को लेकर भी विभिन्न क्षेत्रों से आये ग्रामीणों ने समस्या उजागर करने का खुलकर प्रयास किया जो कि सराहनीय है।उपमण्डलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों को समस्याओं को एक सप्ताह के भीतर समाधान करने के निर्देश दिए गए।शहजाद आलम ने कहा कि पिछले छः महीने से देख रहा हूं कि क्षेत्र में पुलिस विभाग द्वारा नियमित रूप से पेट्रोलिंग नहीं की जा रही है,जिसे बढ़ाने की आज के समय मे बहुत जरूरत है।उन्होंने कहा कि आज के समय मे छोटे छोटे क्राइम जैसे की दाड़लाघाट में ट्रक चल रहे है उनको कंट्रोल में करने व अन्य गतिविधियों में नजर बनाए रखने के लिए पेट्रोलिंग की सख्त जरूरत है।इसलिए विभाग को समय समय पर क्षेत्र में पेट्रोलिंग करना जरुरी है।इस अवसर पर उपमंडलाधिकारी अर्की शहजाद आलम,बीडीओ कुनिहार तारा देवी,तहसीलदार दाड़ला इंदर कुमार,वरिष्ठ सहायक राजेन्द्र ठाकुर,
कुनिहार बीडीसी की अध्यक्षा सोमा कौंडल,जिला परिषद सदस्य वार्ड दाड़ला हीरा कौशल,प्रधान ग्राम पंचायत दाड़लाघाट बंसी राम,धुन्दन प्रधान शकुंतला शर्मा,रौडी प्रधान रीना शर्मा,बरायली प्रधान रीता शर्मा,प्रधान सरयांज रमेश ठाकुर,प्रधान नवगांव कृष्ण देव गौतम,बीओ किशोरी भारद्वाज,एसडीओ पीडब्ल्यूडी बीआर कश्यप,एसडीओ विद्युत तृप्त राज,एसडीओ आईपीएच नरेश ठाकुर,डॉ मानवी चौधरी,डॉ उदित शुक्ला,पूर्व उपप्रधान ग्राम पंचायत दाड़लाघाट राजेश गुप्ता,उपप्रधान कृष्ण चंद भट्टी,हेमराज,मदन,जीत राम,सीता राम,धनी राम चौहान के अलावा राजस्व,विद्युत,जल शक्ति,लोक निर्माण,स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण,पुलिस सहित प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।