ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- कौशल विकास और उच्च शिक्षा के क्षेत्र में पिछले चार दशकों से सक्रिय संस्था आईसेक्ट (AISECT) द्वारा छात्रों में नई शिक्षा नीति के प्रति जागरूकता फैलाने और करियर काउंसलिंग के उद्देश्य से देशव्यापी कौशल विकास यात्रा आयोजित की जा रही है। यह यात्रा शिमला पहुंचने पर एसएआरवी ग्रुप (SARV Group) के विद्यार्थियों द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
इस अवसर पर एसएआरवी ग्रुप के निदेशक रणजीत वर्मा के नेतृत्व में एक विशेष सेमिनार का आयोजन किया गया। आईसेक्ट हिमाचल प्रदेश के रीजनल हेड नरेंद्र ने विद्यार्थियों को नई शिक्षा नीति की प्रमुख विशेषताओं से अवगत कराया और करियर काउंसलिंग के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने विद्यार्थियों को भविष्य में कौशल विकास के अवसरों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसएल पाल ने हरी झंडी दिखाकर इस आयोजन का शुभारंभ किया और इसके सफल आयोजन के बाद यात्रा को रामपुर की ओर रवाना किया।
इस सेमिनार के दौरान छात्रों को सरकारी योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY), राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (NULM), राष्ट्रीय कौशल योग्यता फ्रेमवर्क (NSQF), डिजिटल साक्षरता, माइक्रोसॉफ्ट राइज आदि की जानकारी प्रदान की गई। इसके अतिरिक्त, आईसेक्ट की नवीन सेवाएं जैसे बैंकिंग, आधार, ऑनलाइन टोल भुगतान, स्कूल कंटेंट, प्ले स्कूल, आईसेक्ट लर्न, ऑनलाइन फ्री कोर्सेस, इंश्योरेंस, और रोजगार मंत्रा पोर्टल से भी छात्रों को अवगत कराया गया।
कौशल विकास यात्रा का यह चरण न केवल छात्रों में जागरूकता फैलाने का एक सफल प्रयास रहा, बल्कि उन्हें नई शिक्षा नीति और करियर काउंसलिंग के महत्व को समझने का भी अवसर मिला।