हनुमान बड़ोग में बच्चों ने की स्कूल परिसर समेत आसपास के क्षेत्र में सफाई

ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,राजकीय उच्च विद्यालय हनुमान बड़ोग में स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत विभिन्न दिनों में अलग-अलग स्वच्छता से संबंधित गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस अभियान में स्कूल परिसर की स्वच्छता साफ सफाई कर ग्रामीणों को बच्चों के माध्यम से स्वच्छ पर्यावरण का संदेश दिया गया।

पानी की टंकियो व स्रोतों की पूर्ण रूप से साफ सफाई कर उनकी क्लोरिनेशन की गई। बरसात के समय में स्कूल परिसर में उगी हुई झाड़ियां और खरपतवार को काटा गया तथा उनका उचित निष्पादन किया गया। परिसर में एक औषधीय पौधों का छोटा सा बगीचा भी है जिसमें कुछ औषधीय पौधे भी लगाए गए और पूर्व में रोपित किए गए पौधों को सुरक्षित करने हेतु उनकी निराई तथा गुड़ाई की गई। इस स्वच्छता पखवाड़े में स्कूल के सभी अध्यापकों सहित विद्यार्थियों और एमडीएम वर्कर्स ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम के समन्वयक नरेंद्र कुमार ने बताया कि सभी बच्चों से आग्रह किया गया कि इन 15 दिनों में हमने अलग-अलग विषय पर स्वच्छता को लेकर विद्यार्थियों से बातचीत की गई तथा उन्हें पर्यावरण को होने वाले विभिन्न स्तरों पर नुकसान और उससे बचने के उपाय सांझा किए गए। अंतिम दिवस पर एक बार पुनः परिसर व उसके आसपास पॉलिथीन,सिंगल यूज प्लास्टिक का एकत्रीकरण किया गया तथा उसका उचित व प्रयवरणानुकूल निष्पादन किया गया। विद्यालय के मुख्य अध्यापक पीसी बट्टू ने बताया कि हम सबको अपने जीवन में स्वच्छता अति प्रिय होनी चाहिए। वातावरण,घर,परिसर जहां कहीं भी हम रहते हैं को साफ रखना चाहिए। स्वच्छ रखने से ज्यादा जरूरी है कि हम गंदा ही ना करें। जहां पर भी गंदगी दिखे इसका निष्पादन उसी समय करना चाहिए और ऐसा यदि सभी करेंगे तो स्वाभाविक रूप से सारा का सारा वातावरण अति शुद्ध और व पर्यावरण साफ हो जाएगा जिसमे मनुष्य मानसिक और शारीरिक दोनों रूपों में स्वस्थ होगा। विद्यार्थियों से आह्वान किया गया कि अपने-अपने घरों में जाकर भी हम इन बातों को सांझा करें और अपने जीवन चरित्र में स्वच्छता को प्रमुख स्थान दें।

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page