ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- उपमुख्यमन्त्री मुकेश अग्निहोत्री अर्की के राज्य स्तरीय सायरोत्सव की सांस्कृतिक संध्या में बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हुए थे। इस दौरान अनुबन्ध कर्मचारी महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष कामेश्वर शर्मा की अध्यक्षता में एक प्रतिनिधिमंडल ने उनसे मुलाकात की और सितम्बर 2024 तक दो वर्ष का अनुबन्ध समय पूरा करने वाले कर्मचारियों के नियमितिकरण की प्रक्रिया शीघ्र शुरू करने का आग्रह किया।
महासंघ ने मांग पत्र सौंपते हुए बताया कि पहले नियमितिकरण की प्रक्रिया वर्ष में दो बार होती थी, परन्तु 2 दिसम्बर 2023 को जारी अधिसूचना के अनुसार अब यह केवल अप्रैल में एक बार ही की जाएगी। उन्होंने सरकार से अपील की कि इस अधिसूचना से पहले नियुक्त कर्मचारियों पर यह नियम लागू न किया जाए और उन्हें विशेष छूट देकर नियमित किया जाए, अन्यथा उन्हें वित्तीय नुकसान और वरिष्ठता में बाधा का सामना करना पड़ेगा। महासंघ ने जल्द ही इस मुद्दे को लेकर मुख्यमन्त्री से भी भेंट करने की बात कही।