ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हुए दुष्कर्म और हत्या को लेकर दाड़लाघाट की स्थानीय जनता ने सड़कों पर उतरकर जोरदार प्रदर्शन किया। इसके साथ दाड़लाघाट की स्थानीय निवासियों ने स्यार से लेकर दाड़ला बाजार होते हुए बस स्टैंड तक हाथों में घटना के विरोध को लेकर स्लोगन के साथ कैंडल मार्च निकाला। इस दौरान लोगों ने मामले में न्याय की मांग करते हुए और दुष्कर्म पीड़िता के प्रति अपनी एकजुटता व्यक्त की। कैंडल मार्च व शांति स्मृति निकालते हुए लोगों ने हर रेप पीड़ित महिला को श्रद्धांजलि दी और समाज को जागरूक बनाने की कोशिश की,ताकि समाज की हर एक स्त्री सुरक्षित और स्वतंत्र रह सके। समर्थन करने वाले लोगों ने नारे लगाए की रेपिस्ट को फांसी होनी चाहिए,समाज एक ऐसा सुरक्षित स्थान होना चाहिए जहां पर स्त्री स्वतंत्रता के साथ रह सके,पढ़ाई कर सके,नौकरी कर सके, बेफिक्र किसी भी समय सड़क पर निकल सके,अपनी जिंदगी अपने ढंग से जी सके।
प्रदर्शन के दौरान लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि यह प्रथा पहले से चली आ रही है कि अपनी लड़की को ज्ञान दिया जाए कि वह शाम के बाद बाहर सड़कों पर न जाए,ऐसी नौकरी ना करें जहां पर माहौल अच्छा ना हो,दूसरे शहर की नौकरी ना करें बल्कि इस प्रकार अपने बेटे को भी एक अच्छा नागरिक बनाएं और शिक्षा दे की स्त्री की इज्जत करना उसका धर्म और उसकी सुरक्षा करना उसका परम कर्तव्य है। अगर दुनिया में हर पुरुष स्त्री का सम्मान करना सीख जाए तो देश भर में ऐसे दुष्कर्मों की संभावना लगभग न के बराबर हो जाएगी। प्रदर्शन कर रहे स्थानीय लोगों ने इस अपराध में शामिल अपराधियों के खिलाफ ठोस कदम उठाने और समाज में महिला सुरक्षा को बढ़ावा देने की भी मांग की है।