ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट ग्राम पंचायत कोटलु के गांव सेरा,समाना व फगवाना में सामाजिक सुरक्षा के अंतर्गत ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण करवाया गया।कोटलु पंचायत की प्रधान नर्वदा के सहयोग से सीएससी ऑपरेटर गोपाल शर्मा व रविंद्र ठाकुर ने ई श्रम पोर्टल पर लोगों के पंजीकरण किए।इस मौके पर लेबर इंस्पेक्टर सोलन संतराम वर्मा ने लोगों को वर्चुअल माध्यम से श्रम पोर्टल पर पंजीकरण की जानकारी दी।उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने असंगठित क्षेत्र में कार्य कर रहे कामगारों की सामाजिक सुरक्षा के तहत पोर्टल लांच किया है।उन्होंने कहा कि सामाजिक सुरक्षा से जुड़ी सभी योजनाओं का लाभ ई-श्रम पोर्टल में पंजीकरण करने पर सभी कामगारों को मिलेगा।उन्होंने कहा कि ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण के दौरान आवेदक को आधार कार्ड दिखाना होगा।योजना के तहत दो लाख रुपये का बीमा कवर मिलेगा।आपातकाल व राष्ट्रीय महामारी में ई-श्रम कार्ड धारक को हर संभव सहायता मिलेगी।यदि किसी की दुर्घटना में मृत्यु होती है तो दो लाख और आंशिक रूप से दिव्यांग हों तो एक लाख रुपये मिलेंगे।उन्होंने सभी पात्र लोगों से योजना का लाभ उठाने के लिए पोर्टल पर पंजीकरण करवाने की अपील की है।इस मौके पर पंचायत प्रधान कोटलु नर्वदा,पूर्व उपप्रधान निर्मला,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता धनवंती,सीएससी ऑपरेटर गोपाल शर्मा,रविंद्र ठाकुर सहित अन्य लोग मौजूद रहे।