ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:-राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घनागुघाट में स्कूल प्रबंधन समिति की आम सभा बैठक पूर्व एसएमसी प्रधान सुरेंद्र ठाकुर की अध्यक्षता में हुई। जिसमें सर्वप्रथम पिछली एसएमसी को भंग किया गया। तत्पश्चात सर्वसम्मति से नई विद्यालय प्रबंधन समिति का गठन किया गया। इसमें प्रवीण ठाकुर को अध्यक्ष बनाया गया।

इसके अलावा विद्यालय के प्रधानाचार्य अजय शर्मा को सचिव,देवी चंद,कुसुमलता,कौशल्या,विजय लक्ष्मी,निर्मला,मीता देवी,पूनम ठाकुर,अनीता देवी,राजेंद्र,भूषण,भूपेंद्र,कमलेश,लता,दीप,देवकली को सदस्य और अध्यापकों में देवेंद्र शर्मा,खेमराज शर्मा शास्त्री,रोशन ठाकुर को भी सदस्य के रूप में चयनित किया।




