ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डुमैहर में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों एवं और अध्यापकों ने मिलकर योगाभ्यास किया।

प्रवक्ता विजय भारद्वाज ने विद्यार्थियों को योग तथा योग दिवस के बारे में जानकारी दी तथा विद्यार्थियों को दैनिक जीवन में उपयोगी योग,प्राणायाम तथा आसान भी करवाए । विद्यालय प्रधानाचार्य अरुण कुमार ने भी बच्चों को संबोधित किया तथा योग को दैनिक जीवन में अपनाने की अपील की। इस अवसर पर प्रवक्ता सुरेंद्र कुमार सहित विद्यालय के समस्त अध्यापक अध्यापिकाएं भी उपस्थित रहे।





