ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- उपमण्डल अर्की के अंतर्गत राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धुंदन में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन धूमधाम से किया गया। इस आयोजन में विद्यालय के प्रधानाचार्य, अध्यापक वर्ग, कर्मचारी वर्ग और विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

इस कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के डीपी धर्म दत्त ने किया। उन्होंने विद्यार्थियों को प्राणायाम और विभिन्न व्यायामों के बारे में विस्तार से जानकारी दी और योग का महत्व समझाया। इसके साथ ही, समस्त विद्यालय परिवार ने सामूहिक रूप से योगाभ्यास किया।

प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर ने विद्यार्थियों को योग के गुणों के बारे में बताया और उन्हें अपनी दिनचर्या में योग को शामिल करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने जोर देकर कहा कि योग न केवल शारीरिक स्वास्थ्य के लिए बल्कि मानसिक शांति और आत्म-समर्पण के लिए भी आवश्यक है।

इस अवसर पर सभी ने संकल्प लिया कि वे योग को अपनी जीवनशैली का अभिन्न अंग बनाएंगे। कार्यक्रम के समापन पर विद्यार्थियों ने प्रधानाचार्य और डीपी धर्म दत्त को धन्यवाद दिया और इस आयोजन को सफल बनाने में उनके योगदान की सराहना की।



