ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- समरहिल रेस्क्यू ऑपरेशन के पांचवे दिन दो शव बरामद, सुबह के वक्त शंकर नेगी जबकि शाम के वक्त मिला अविनाश नेगी का शव,16 पहुंची मृतकों की संख्या,अविनाश नेगी के रुप में हुई मृतक की पहचान, शिमला बालूगंज स्कूल में शारीरिक शिक्षक के रुप में दे रहें थे सेवाएं।





