ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- उपमण्डल अर्की के जयनगर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महादंगल का आयोजन किया गया। आयोजक कमेटी द्वारा लगभग आठ लाख रुपये से दंगल करवाया गया।

इसमें प्रदेश के अलावा अन्य प्रदेशों के नामी पहलवानों ने भाग लिया। दंगल कमेटी के सदस्य राजेश महाजन व हेमराज शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कुश्ती में तीन मालियां करवाई गई। पहली माली जयनगर केसरी करवाई गई जो 20 वर्ष से कम आयु के पहलवानों के मध्य करवाई गई। इस माली का फाइनल मुकाबला नैनादेवी के सौरभ और चिल्ला के अनिल के मध्य हुआ। दोनों के मध्य यह मुकाबला बराबरी पर छुटा। दोनों ही पहलवानों को 3600- 3600ईनाम के तौर पर दिया गया।

इसी तरह छोटी माली सोलन के वीरसिंह और कैथल के संजय के मध्य लड़ी गई जिसमें संजय ने कड़े मुकाबले में यह माली अपने नाम की। दंगल में बड़ी माली के लिए मुख्य मुकाबला पथरेड़ी के जितेंद्र और चंडीगढ़ के सोनू के मध्य लड़ा गया, जिसमें जितेंद्र ने विजय हासिल की।
इस दंगल में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष रत्नसिंह पाल् बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहे। उन्होंने दंगल के समापन के बाद दंगल कमेटी के आयोजकों को दंगल के सफल आयोजन के लिए बधाई दी।

उन्होंने बड़ी माली के विजेता जितेंद्र को25000 व गुर्ज और उपविजेता को 21000 और छोटी माली के विजेता को 9100 व गुर्ज और उपविजेता को 8100रुपये भेंट किये। रत्न सिंह पाल ने कहा कि युवाओं को नशे से दूर रखने के लिय खेल बेहतर माध्यम है और ऐसे आयोजनों से ग्रामीण इलाकों की खेल प्रतिभाओं को बेहतर मंच मिलता है।इस दंगल में सुरेश शर्मा,पवन शर्मा और जगरनाथ शर्मा दंगल में मुख्य रैफरी रहे जबकि बृजलाल व सोनू पंडित कमेंटेटर रहे।






