ब्युरो,दैनिक हिमाचल न्यूज:- सोलन जिला के धर्मपुर से सम्बंध रखने वाली तारा शर्मा को अखिल भारतीय कल्याण एसोसिएशन की जिला अध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया है।

एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी रणजीत सिंह दामला ने तारा शर्मा को यह दायित्व सौंपा है। बता दें कि तारा शर्मा इसी वर्ष 30 अप्रैल को कुनिहार ब्लॉक से खण्ड़ विकास अधिकारी के पद से सेवानिवृत्त हुई है। तारा शर्मा समाजसेवा में हमेशा ही अग्रणी रही है और अपनी सेवा निवृति के बाद से वे समाजसेवा में पूर्ण रूप से सक्रिय है।

इस पद पर इनका कार्यकाल अगले वर्ष मई 2024 तक रहेगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने तारा शर्मा को इस पद पर नियुक्त करते हुए विश्वास जताया है कि वे अपने इस दायित्व का पूरी कुशलता से निर्वहन करेंगी तथा ऐसोसिएशन के मुख्य उददेश्यों, देश की एकता, अखंडता व लोकतंत्र की रक्षा के लिए ग्राम स्तर तक समीतियों का गठन करेंगी । राष्ट्रीय अध्यक्ष का कहना है कि इन समीतियों का उद्देश्य भ्रष्टाचार को जड़ से समाप्त करने हेतू आवश्यक ज्ञान का प्रचार करना, आर्थिक रूप से कमजोर छात्राओं को छावृत्तियां देना, भ्रुण हत्या, जाति पाति के भेदभाव को मिटाना, भारतीय संस्कृति के प्रति जनता में जागरूकता उत्पन्न करना, जनता में स्वयंसेवा की भावना जागृत करना तथा आत्मनिर्भरता की भावना पैदा करना है। दूसरी ओर तारा शर्मा ने विश्वास दिलाया है कि वे पूरी तरह से समर्पित व निर्भय होकर इस पद के दायित्वों का निर्वहर करेंगी तथा समाज में फैली कुरीतियों के प्रति एसोसिएशन द्वारा गठित समीतियों के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का भगीरथी प्रयास करेंगी।




