ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- पुलिस थाना दाड़लाघाट के अंतर्गत किन्नर समाज का आपसी विवाद काफी समय से थम नही रहा था। परंतु थाना प्रभारी मोती सिंह ठाकुर ने आपसी समझौते से इस विवाद में विराम लगा दिया।
किन्नर समाज की अर्की,दाड़लाघाट,रामशहर, के सभी गांव व शहर की प्रधान पूनम महंत ने बताया कि उनका ही एक चेला रीत महंत जो उनके कहने से बाहर था व गांव में जाकर लोगों से बधाई के नाम पर लूट मचा रहा था। जिसकी शिकायतें सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से उनके पास पहुंच रही थी। परन्तु समझाने पर भी समझ नही रहा था को दाड़लाघाट थाना में अपने चेला होने से निष्कासित कर दिया व पुलिस में लिख कर दिया कि किन्नर रीत उनके इलाके में बधाई नही मांग सकती है और यदि कोई भी मकान मालिक उसको किराए का मकान देता है तो वह खुद जिम्मेदार होगा।
पूनम महंत ने सभी से आग्रह किया है कि यदि कोई भी चेला बधाई के नाम पर उनको परेशान करता है तो वह उनके मोबाइल नंबर 78074-22460 पर फोन कर बात कर शिकायत करे ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।
थाना प्रभारी दाड़लाघाट मोती सिंह ठाकुर ने बताया कि किन्नर समाज का विवाद काफी समय से चल रहा था परंतु आज इन दोनों पक्षों के बीच लिखित समझौता करवा कर विवाद निपटा दिया गया है।