ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज:- नेशनल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल धुन्दन में पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।

इस मौके पर रैली स्कूल प्रांगण से धुन्दन बाजार तक निकाली गई। जिसमें बच्चों ने लोगों को पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक किया। इस रैली में एनसीसी कैडेट्स और एनएसएस स्वयंसेवकों ने भी भाग लिया। स्कूल में इस उपलक्ष में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई जिसमें बच्चों को पर्यावरण को सुरक्षित रखने के अलग अलग तरीके बताए गए। प्रधानाचार्य भीमा वर्मा बच्चों को बताया कि किस तरह हम पर्यावरण को स्वच्छ और सुंदर बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि हमें अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए और पेड़ों को काटना कम करना चाहिए जिससे हमारा पर्यावरण स्वच्छ सुंदर और हवादार रहेगा। इस अवसर पर एनसीसी इंचार्ज हरेंद्र वर्मा,शारीरिक शिक्षक पूर्ण चंद,किरण शर्मा,उमा,प्रमिला,सुनीता,जया,मंजू देवी,सत्या,पूनम,नंदिता,योगेश्वरी,पूनम मौजूद रहे।




