ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- उपमंडल अर्की में निरंतर हो रही बरसात के कारण किसान पशोपेश में पड़ गए हैं।
किसानों का कहना है कि वे पिछली पकी हुई फसल को भी अच्छी तरह से इकट्ठा नहीं कर पाए हैं। लगातार हो रही बेमौसमी बरसात के कारण न तो उनकी पिछली फसल अच्छी तरह से सूख पाई है और न ही अगली फसल के होने के आसार नजर आ रहे हैं। किसानों में जय राम,बलिराम,चेतराम,सोहनलाल,मनीराम,बृजलाल,कन्हैया लाल,नरपत राम इत्यादि का कहना है कि लग रहा है कि इस बार इंद्रदेव किसानों से नाराज चल रहे हैं क्योंकि जब उनके फलों की फसल खुमानी,आडू,पलम इत्यादि तैयार हो रहे थे तो आसमान से गिरने वाली जबरदस्त ओलावृष्टि ने उन्हें नष्ट कर दिया और खेतों में कटी हुई फसल को भी बर्बाद कर दिया।
उनका कहना है कि खेतों में पर्याप्त नमी होने के कारण वे अगली फसल की बिजाई भी अभी नहीं कर सकते,यदि अभी बिजाई नहीं करते हैं तो ना जाने बाद में समय पर वर्षा होगी या नहीं इसलिए वह किंकर्तव्यविमूढ़ हैं कि इंद्रदेव के नाराज होने के चलते वे फसल की बिजाई करें या न करें।