पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर अर्की कांग्रेस ने अर्पित की उन्हें श्रद्धांजलि

ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- अर्की उपमंडल मुख्यालय स्थित विश्राम गृह में देश के पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रतन स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटीअर्की व युवा कांग्रेस ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा कांग्रेस अर्की के अध्यक्ष अशोक भारद्वाज ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अर्की के अध्यक्ष सतीश कश्यप व विशेष अतिथि जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव अधिवक्ता भूपेंद्र कुमार शर्मा मौजूद रहे ।

उनकी फोटो पर श्रद्धांजलि देने के पश्चात युवा कांग्रेस द्वारा विभिन्न युवक मंडलों, महिला मंडल, समाजसेवी संस्थाओं ,व पूर्व कर्मचारियों, जिनका क्षेत्र के विकास में भूतपूर्व योगदान रहा है उनको सम्मानित किया गया। सम्मान पाने वालों में समाजसेवी रोशन लाल वर्मा ,पूर्व कर्मचारी विमला ठाकुर, पूर्व जिला परिषद सदस्य वर्तमान प्रधान सुनीता गर्ग, वर्तमान प्रधान उर्मिला ठाकुर ,महिला मंडल ज्ञाना की प्रधान यशु ठाकुर ,युवक मंडल कोटला के प्रधान राजेश, युवक मंडल द से रन से प्रीतम सिंह ,पूर्व बैंक प्रबंधक सीडी बंसल, विश्वविद्यालय में पूर्व में प्रोफेसर पी एन बंसल, नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्षा सीमा शर्मा, पेंशन सेल से रतन सिंह कंवर, समाजसेवी इंदिरा शर्मा, युवक मंडल घाट से खेमचंद, ग्राम सुधार सभा कुं हर से श्यामलाल, महिला मंडल महिला मंडल भयों खरी की प्रधान निर्मला ठाकुर, युवक मंडल दीदु के प्रधान सुरेंद्र पाठक और राजेश, युवक मंडल राहु से गगन ठाकुर, डूमैहर पंचायत से समाजसेवी हरीश सहगल, युवक मंडल बलेरा से धीरज ठाकुर, कुनिहार से अनिल तंवर, ज्ञाना से गंगाराम, युवक मंडल ज्ञाना से चमन लाल ,आदि को सम्मानित किया गया इस मौके पर विशेष रूप से प्रदेश युवा कांग्रेस के सचिव व ट्रेनिंग विभाग के कोऑर्डिनेटर भीम सिंह ठाकुर नगर नगर पंचायत अर्की की पूर्व अध्यक्ष सीमा शर्मा ,महिला कांग्रेस की अध्यक्षा विमला ठाकुर ,एससी एसटी सेल के अध्यक्ष श्री सीडी बंसल, युवा कांग्रेस के सचिव शशिकांत, विभिन्न जगहों से आए महिला मंडलों ,युवक मंडल, समाजसेवी संस्थाओं, हुआ पंचायत प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page