ब्यूरो, दैनिक हिमाचल :- भारत के सबसे बडे मीडिया संगठन नेशनल यूनियन आफ जर्नलिस्टस (इंडिया) के नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष हिमाचल से ताल्लुक रखने वाले रणेश राणा ने अपना कार्यभार संभाल लिया।
रणेश राणा ने राष्ट्रीय अध्यक्ष रासबिहारी के समक्ष विधिवत तौर पर हस्ताक्षर करके अपना कार्यभार संभाला। अब वह महीने में चार दिन दिल्ली मुख्य कार्यालय में बैठेंगे । हिमाचल प्रदेश यूनियन आफ जर्नलिस्टस के प्रदेश संगठन मंत्री गोपाल दत शर्मा व वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेंद्र अत्री की और से जारी प्रैस ब्यान में बताया कि इससे पहले राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रणेश राणा ने राष्ट्रीय अध्यक्ष रासबिहारी को चिंतपूर्णी माता की चुनरी पहना कर सम्मानित किया, वहीं रास बिहारी ने रणेश राणा का मुंह मीठा करवाकर उनको कार्यभार सौंपा।
सुरेंद्र शर्मा ने अपनी हिमाचल इकाई का वार्षिक कैलेंडर भी राष्ट्रीय अध्यक्ष को भेंट किया और वहां चलाई जा रही गतिविधियों की विस्तार से जानकारी दी। रणेश राणा ने कहा कि शीघ्र ही वह हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के साथ बैठक कर प्रांत के पत्रकारों की मांगे उनके समक्ष रखेंगे और उसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष के दिशा निर्देशानुसार जहां भी उनकी डयूटी लगेगी वह उसको निभाने का प्रयास करेंगे। वहीं 28 मई को कानफेडरेशन आफ न्यूज पेपर एंड न्यूज एजेंसी एम्पलॉय एसोसिएशन द्वारा रखी गई बैठक में भी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रणेश राणा शिरकत करेंगे। रणेश राणा 19 मई के बाद हिमाचल प्रदेश के नूरपुर, नगरोटा बगवां, जोगिंद्र नगर व मंडी का प्रवास करेगे इस दौरान प्रदेश संगठन मंत्री मे उनके साथ रहेगे इस दौरान वे सभी प्रैस क्लबो के साथ बैठकें करेगे और पत्रकारो की समस्याओं व मांगो को लेकर उनके साथ विचार विमर्श करेगे ।।