ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज :- नेशनल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल धुन्दन के छात्र-छात्राओं का चयन राष्ट्रीय स्तर की थ्रो बॉल चैंपियनशिप के लिए हुआ।
शारीरिक शिक्षक और हिमाचल प्रदेश टीम के मैनेजर पूर्ण चंद शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता के ट्रायल में स्कूल के 10 से 12 बच्चों ने भाग लिया। जिसमें 6 बच्चों का चयन हुआ है इसमें 4 लड़कियां साक्षी,उमा,हिमानी,राधिका और दो लड़कों ललित और अभय हैं जिनका चयन राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए हुआ है।
उन्होंने कहा कि इस चयन प्रतियोगिता में राजस्थान से आए जाकिर हुसैन हिमाचल प्रदेश थ्रोबॉल एसोसिएशन में कोच पद पर कार्यरत कंचन राणा,हिमाचल थ्रो बॉल एसोसिएशन के सचिव जोगेंद्र देव आर्य शामिल रहे। प्रधानाचार्य भीमा वर्मा ने बताया कि बच्चों के राष्ट्रीय स्तर पर चयन होने से स्कूल का नाम रोशन हुआ है और उन्होंने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि बच्चे इस प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन कर हिमाचल को गौरवान्वित करेंगे। राष्ट्रीय कोच कंचन राणा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 15 लड़के और 15 लड़कियां भाग ले रही हैं और उन्हें उम्मीद है कि इस वर्ष हिमाचल प्रदेश का इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन रहेगा।