ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज :- अर्की नगर पंचायत के ऐतिहासिक स्थल देवधार मन्दिर का वार्षिक भंडारा 21 मई रविवार को आयोजित होगा ।
![](https://dainikhimachalnews.com/wp-content/uploads/2023/05/IMG-20230511-WA0054.jpg)
जानकारी देते हुए देवधार मंदिर समिति के अध्यक्ष राहुल गौतम ने बताया कि वार्षिक भंडारे को लेकर देवधार मंदिर प्रांगण में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें समिति के पदाधिकारियों सहित अर्की नगर पंचायत के बुध्दिजीवियों ने भाग लिया ।
![](https://dainikhimachalnews.com/wp-content/uploads/2023/05/IMG_20220104_125222-1024x113.png)
बैठक में वार्षिक भंडारे को लेकर चर्चा की गई । उन्होंने बताया कि 20 मई को शाम के समय देव पूजा के पश्चात स्थानीय रामलीला क्लब के सदस्यों द्वारा भजन-कीर्तन किया जायेगा तथा 21 मई को विधिवत पूजा-अर्चना के पश्चात भंडारा आरंभ हो जायेगा । उन्होंने क्षेत्र की समस्त जनता से इस भंडारे में आकर देव दर्शन कर भंडारे का लुत्फ उठाने का आवाहन किया है ।इस अवसर पर देवधार मंदिर समिति के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्यों सहित अन्य मौजूद रहे ।
![](https://dainikhimachalnews.com/wp-content/uploads/2023/05/IMG-20230417-WA0067-511x1024.jpg)
![](https://dainikhimachalnews.com/wp-content/uploads/2023/04/IMG-20230429-WA0010.jpg)
![](https://dainikhimachalnews.com/wp-content/uploads/2023/04/FB_IMG_1676193713110-3.jpg)
![](https://dainikhimachalnews.com/wp-content/uploads/2023/05/IMG-20230510-WA0082.jpg)
![LIC](https://dainikhimachalnews.com/wp-content/uploads/2023/01/IMG_20220127_210155-2.jpg)