ब्यूरो/दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट
सब उपमंडल दाड़लाघाट के अंतर्गत ग्राम पंचायत नवगांव के युवा जागृति क्लब नवगांव की बैठक हुई।बैठक में क्लब के चुनाव करवाये गए।इस दौरान पुरानी कार्यकारणी को भंग करके नई कार्यकरणी का गठन किया गया।जिसमें हरीश पँचडु को क्लब का प्रधान बनाया गया।वही उप प्रधान पद के लिये यशपाल को चुना गया ओर सुमन गौतम को निदेशक बनाया गया।सदस्यों में गगन,राजू गुप्ता,पिंकू ठाकुर,अजय ठाकुर,दर्शित गुप्ता,रामसिंह,जितेन्द्र कुमार,कुशल ठाकुर,काकु ठाकुर,सौरव गौतम,खेम राज,पंकज कुमार,कमलेश शर्मा,चमन गौतम,नरेंद्र गौतम,प्रकाश पँचडु को चुना गया।नव नियुक्त प्रधान हरीश ने कहा कि क्लब द्वारा विकास का हर कार्य किया जाएगा ओर लोगो की हर संभव सहायता की जाएगी।उन्होंने क्लब के सभी सदस्यों का उन्हें प्रधान बनाने पर धन्यवाद व्यक्त किया।उन्होंने कहा कि वह सभी को साथ लेकर निष्ठा व मेहनत से कार्य करेंगे।