ब्यूरो/दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट
सब उपमंडल के अंर्तगत ग्राम पंचायत दावटी के शावग गांव में सवर्ण आयोग गठन के लिए देवभूमि क्षत्रीय संगठन व देवभूमि सवर्ण मोर्चा की एक संयुक्त बैठक सम्पन्न हुई।बैठक में मुख्य रूप से देवभूमि सवर्ण मोर्चा के प्रदेश सचिव जयदेव सिंह ठाकुर मौजूद रहे।बैठक में पंचायत प्रधान प्रवीण ठाकुर,उप प्रधान हीरा सिंह कौंडल ने सभी क्षेत्रवासियों से सवर्ण आयोग गठन की इस मुहिम में जुड़ने की अपील की तथा पूर्ण सहयोग का आग्रह भी किया।जयदेव सिंह ठाकुर ने उपस्थित लोगों को संगठन के कार्यों के विषय में अवगत करवाया।उन्होंने दोनों संगठनों द्वारा प्रदेश के हर जिले में डीसी के माध्यम से प्रदेश के राज्यपाल व मुख्यमंत्री को निकट भविष्य में होने वाली पुलिस भर्ती में जातीय आधार पर असमानता या भेदभाव के विरोध में ज्ञापन सौंपने के बारे में जानकारी दी।इस अवसर पर पंचायत प्रधान परवीन ठाकुर,उप प्रधान हीरा सिंह कोंडल,प्रदेश सचिव जयदेव सिंह ठाकुर,जिला प्रवक्ता पवन ठाकुर,ललित ठाकुर,चमनभट्टी,कृष्ण भट्टी,ग्राम पंचायत मांगू सवर्ण मोर्चा कार्यकारणी के अध्य्क्ष रत्न सिंह भट्टी सहित गांव के युवाओं,माताओं,बहनों व बुजुर्गो ने भाग लिया।