ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- बेरोजगार कला अध्यापक संघ की राज्य कार्यकारिणी का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश सुखविंदर सिंह सुक्खू से शिमला (पीटरहाफ) में संघ के सचिव विजय चौहान की अध्यक्षता में मिला । जिसमें लगभग दो सौ सदस्यों ने भाग लिया ।
इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने 980 पोस्ट कोड में हुए पेपरलीक मामले में दोषियों के खिलाफ मांगपत्र के माध्यम से कारवाई करने की मांग की व परिणाम निकालने की मांग की तथा कला अध्यापकों के मिडल स्कूलों में 100 बच्चों वाली शर्त को हटाने की मांग संघ द्वारा की गई। मुख्यमंत्री से पीटरहॉफ में मिलने के पश्चात संघ के सचिव विजय चौहान ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल ने पोस्टकोड 980 का रिजल्ट घोषित करने की आग्रह किया मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया कि जनहित में देखकर इस बारे में फैसला लिया जाएगा
उन्होंने बताया कि मिडिल स्कूलों में 100 बच्चों की जो कंडीशन ड्राइंग मास्टर की पोस्ट के लिए लगाई गई है उसे भी हटाने का आश्वासन मुख्यमंत्री द्वारा दिया गया । इस दौरान संघ का प्रतिनिधिमंडल लोकनिर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह व अर्की विस के विधायक व सीपीएस संजय अवस्थी से भी मिला व उन्होंने भी प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया । इस अवसरपर संघ के पदाधिकारी सहित सदस्य मौजूद रहे ।