ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धुन्दन में विज्ञान संकाय के दो विद्यार्थियों को प्रातः कालीन सभा में प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर की अध्यक्षता में सम्मानित किया।
इस मौके पर विज्ञान संकाय के भूपेंद्र और अंजलि को पुरस्कृत किया।इन दोनों विद्यार्थियों को एक निजी संस्थान के द्वारा संचालित नीट और जेई से संबंधित परीक्षा में अव्वल आने पर सम्मानित किया।प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर ने सभी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया कि इस तरह की परीक्षाओं में भाग लेकर उनसे सीखे व अपने भविष्य को उज्जवल बनाएं।
इस अवसर पर वरिष्ठ प्रवक्ता महेंद्र पाल कौंडल,नरेंद्र कपिला,अमर सिंह वर्मा,नरेंद्र कुमार,विनोद कुमार,जेपी मिश्रा,राजेश शर्मा,नीरज,नीलम शुक्ला,सुमन बट्टू,संतोष कुमारी,अनीता कौंडल,रेणुका,रंजना ठाकुर,मदन लाल शर्मा,मुकेश कुमार,कुलवंत ठाकुर,सुदेश कुमारी,सुमन,लता,वीना कुमारी,डॉ अनीता,रेखा,जागृति कपिल,मंजू,किरण बाला,विजय कुमार,अंजना,संतोष शर्मा,जितेंद्र चंदेल,हेमंत कुमार सहित विद्यालय के अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।