आशीष गुप्ता// दैनिक हिमाचल न्यूज:- सोलन जिले के बागा स्थित अल्ट्राटेक व ट्रक ऑपरेटर्स के मध्य माल ढुलाई को लेकर अल्ट्राटेक सीमेंट परिसर बागा में आयोजित बैठक विफल रही।
बैठक में अल्ट्राटेक व समन्यव समिति के सभी सभाओं के ट्रक ओपेरट्स सदस्यों ने भाग लिया।मालभाड़े को लेकर अल्ट्राटेक बागा में आयोजित दो दौरे की बैठक में कोई भी नतीजा नही निकाला ओर बैठक बेनतीजा रही।ट्रक ओपेरट्स ने बैठक में अल्ट्राटेक कंपनी की ओर से सीमेंट ढुलाई मालभाड़ा 41 पैसे कम करने का कड़ा विरोध किया।इसके इलावा ओपेरट्स ने 15 सूत्रीय मांग पत्र को भी कंपनी प्रबंधन को सौपा।जिसे कंपनी प्रबंधन के अधिकारियों ने उच्च अधिकारियों के समक्ष रखने व विचार करने की बात कही।मांगल प्रबंधक समिति के सदस्य संजीव शर्मा,नील कमल,लाल मन,सुरजीत सिंह,भगत राम,अजीत सेन,प्रेम,चमन ने बताया कि सोमवार को अल्ट्राटेक प्रबंधन व ट्रक ओपेरट्स की बैठक आयोजित हुई।
उन्होंने बताया कि यह बैठक दो दौर में हुई,जो कि निष्फल रही।सदस्यों ने बताया कि अल्ट्राटेक कंपनी की ओर से सीमेंट ढुलाई माल भाड़ा तय रेट से 41 पैसे कम करने को लेकर बैठक में ओपेरट्स ने विरोध किया।उन्होंने बताया कि आज की बैठक बेनतीजा रहने के बाद अब मालभाड़े को लेकर अगली बैठक 13 मार्च को आयोजित होगी,जिसमे मालभाड़े को लेकर व ट्रक ओपेरट्स की 15 सूत्रीय मांगों पर भी चर्चा की जाएगी।उन्होंने बताया कि फिलहाल ट्रक ओपेरट्स 13 मार्च तक कोई भी विरोध प्रदर्शन या आक्रोश रैली का आयोजन नही किया जाएगा,उन्होंने कहा कि बैठक में अगर कोई नतीजा नही निकलता है तो अगली रणनीति पर विचार किया जाएगा।उन्होंने बताया कि इस विरोध के चलते सीमेंट व क्लींकर ढुलाई कार्य को भी नही रोका जाएगा।इसके इलावा परिवहन सभा की ओर से 10.71 रुपये के हिसाब से ही बिल कंपनी को दिया जाएगा,अगर कंपनी इस बिल को मंजूर नही करती तो ट्रक ओपेरट्स कड़ा फैसला लेने के लिए मजबूर होंगे।ट्रक ओपेरट्स ने कहा कि 13 मार्च को आयोजित बैठक में अगर उनकी मांगें नहीं मानीं तो अगली रणनीति बनाएंगे।