ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-(दाड़लाघाट) सोलन जिला में शिक्षा के क्षेत्र में भूपेंद्र गुप्ता का नाम किसी परिचय का मोहताज नहीं है,इन्हें राज्य स्तर और राष्ट्रीय पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है।प्रधानाचार्य के रूप में अनेक विद्यालयों का प्रत्येक क्षेत्र में कायाकल्प कर चुके भूपेंद्र गुप्ता वर्तमान में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चंडी अर्की में कार्यरत हैं।गत दिवस इन्होंने चंडी विद्यालय के लिए 50 ट्रैक सूट,60 एनएसएस वालंटियर बुक, 100 एनएसएस वालंटियर बैज,100 एनएसएस वालंटियर मेडल,70 एनएसएस वालंटियर कैप,1 एनएसएस पोडियम बैनर सेट,एनएसएस स्पेशल कैंप बेनर एवं एनएसएस प्रभारियों के लिए ट्रैक सूट तथा एनएसएस के विविध कार्यों के लिए सभी प्रकार के औजार दान किए।भूपेंद्र गुप्ता द्वारा यह कार्य प्रथम बार नहीं किया गया।यदि चंडी विद्यालय की बात करें 2020 से लेकर 2 वर्षों के अंतराल में इस विद्यालय का सार्वभौमिक कायाकल्प करने में इनका योगदान रहा है।इस विद्यालय के छात्र शैक्षणिक स्तर पर प्रदेश भर में 10वीं एवं 12वीं कक्षा परिणामों में प्रथम 10 स्थानों में अपना स्थान बना चुके हैं।विविध गतिविधियों में भी राज्य स्तर एवं राष्ट्र स्तर के पुरस्कार प्राप्त कर चुके हैं।निरंतर इस विद्यालय के छात्रों का विकास एवं भवन संबंधी सर्वांगीण विकास करने में भूपेंद्र गुप्ता सदैव समर्पित रहते हैं।इस बात के लिए जिला शिक्षा अधिकारी भी इनकी सराहना कर चुके हैं। गत वर्ष ही इस विद्यालय में डीसी सोलन मुख्य अतिथि के रूप में आईं थी।यह बहुत ही बिरला देखा जाता है की प्रशासनिक अधिकारी किसी विद्यालय के कार्यक्रम तक पहुंचे।यह सब प्रधानाचार्य भुपेंद्र गुप्ता के द्वारा किए गए छात्र हित के विकास कार्यों का परिणाम है।समस्त चंडी निवासी ऐसे प्रधानाचार्य को प्राप्त करके स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं तथा संपूर्ण स्टाफ भी उनके साथ कार्य करके ऊर्जस्वित महसूस कर रहा है उनके अनुसार प्रत्येक क्षण उन्हें एक नया अनुभव प्राप्त होता है।
