ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज :- जिला सोलन का कला उत्सव समारोह जिला शैक्षणिक एवं प्रशिक्षण संस्थान में संपन्न हुआ।इसमें जिला के विभिन्न खंडों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इसमें राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बखालग के छात्र उमेश गौतम ने एकल लोकनृत्य में जिला स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य ज्ञानचन्द वर्मा ने प्रातःकालीन सभा मे सम्मानित किया। उमेश को यह लोकनृत्य इतिहास की प्रवक्ता कल्पना सिंह द्वारा तैयार करवाया गया था। विद्यालय प्रशासन द्वारा उमेश की इस उपलब्धि के लिये कल्पना सिंह को भी बधाई दी गयी व उनके कार्य की सभी द्वारा प्रसंशा की गई। इस दौरान विद्यालय स्टाफ रामलाल शर्मा, विनोद, रमेश, ओमप्रकाश, संजय,कल्पना, मीना, सुरेखा,वीरेंद्र और संजीव सहित बहुत से सदस्य उपस्थित रहे।




