भाजपा ने किए संकल्प पत्र में 11 बडे़ वादे—-

युवा और किसानों
बागवानी
सरकारी कर्मचारी को न्याय
धार्मिक पर्यटन
भाजपा यूनिफॉर्म सिविल कोड लेकर आएगी, जिसके लिए
समिति बनाई जायेगी
प्रधानमन्त्री किसान समान योजना के साथ भाजपा सरकार
3 हज़ार सालाना अतिरिक्त किसानों को देगी
8 लाख से ज्यादा नौकरी देने का ऐलान
सभी गांवों में पक्की सड़क से जोड़ना
शक्ति योजना ,12 हज़ार करोड़ का प्रावधान कर infrastructure और ट्रांसपोर्टेशन बढ़ाया जायेगा
सेब पैकिंग मैटीरियल से
12 फ़ीसदी जीएसटी ही रहेगा बाकी सरकार वहन करेगी
5 नए मेडिकल कॉलेज,
मोबाइल क्लिनिक वन दोगुनी की जायेगी हर विधान सभा क्षेत्र में
हिम स्टार्ट अप योजना 900 करोड़ का प्रावधान,
सैनिकों जो शहीद होते उनको आर्थिक मदद बढ़ाएंगे
भाजपा सर्वे करेंगी और वक्फ बोर्ड को संपति को ज्यूडिशियल दायरे में लाकर उसकी सत्यता जांची जायेगी
कर्मचारियों की वित्तीय अनियमितताओं को दूर किया जाएगा
