ब्यूरो // दैनिक हिमाचल न्यूज :- राष्ट्रीय किसान युनियन के अध्यक्ष राकेश टिकैत द्वारा कल सोलन की सब्जी मण्डी में वहां के दुकानदारो के साथ की गई गाली- गलौच व अभद्र व्यवहार की भाजपा ने कड़े शब्दों में निंदा की है।
प्रेस को जारी बयान में जिला सह मीडिया प्रभारी इन्द्रपाल शर्मा ने कहा कि टीकैत का सोलन व कन्डाघाट में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष,पुर्व जिला अध्यक्ष,व अन्य वरिष्ठ नेताओं के द्वारा गर्म जोशी से किये गए स्वागत ने कांग्रेस का असली चेहरा सामने ला दिया है । शर्मा ने कहा कि पुरे देश में टिकैत की बैसाखी बनी कांग्रेस अब हिमाचल प्रदेश में भी उनके द्वारा यहां के भोले – भाले किसानों को गुमराह करने व अशांति फैलाने के प्रयास में लगी है । जिसमे वो कभी भी सफल नही होगी। जिला भाजपा सरकार से मांग करती है कि कल सब्जी मण्डी में बिना अनुमति के अपने साथियों के साथ टिकैत द्वारा वहा पर जाकर कारोबारीयो के काम में बाधा डालने व करोड़ो रुपये के नुक्सान के लिये उसके विरुद्ध केस दर्ज कर कार्यवाही की जाये।