दैनिक हिमाचल न्यूज़,दाड़लाघाट/ब्यूरो
अल्ट्राटेक सीमेंट बागा में रक्षाबंधन का त्यौहार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।उत्सव का आयोजन कंपनी के लॉजिस्टिक्स विभाग द्वारा आयोजित किया गया।इस मौके पर संस्थान प्रमुख विवेक माथुर व सभी विभाग प्रमुख शामिल हुए।इकाई प्रमुख द्वारा सभी चालक बंधुओं को खुशी का संदेश दिया व रक्षाबंधन के साथ-साथ सुरक्षा के साथ गाड़ी चलाना,खुद भी सुरक्षित रहना व औरों को भी सुरक्षित रखने के बारे संदेश दिया,जिससे घर एवं परिवार दोनों को सुरक्षित रख सके।अल्ट्राटेक कम्युनिटी वेलफेयर फाउंडेशन के समाजिक उतरदायित्व प्रभारी कुलीन देशमुख ने बताया कि सुरक्षा संबंधी संदेश को सभी चालक बंधुओं ने बड़े ध्यान से सुनना समझा व भविष्य में ऐसी गुणवान बातों के ऊपर अमल में लाने बारे हामी भरी।तद्पश्चात अल्ट्राटेक कम्युनिटी वेलफेयर द्वारा संचालित प्रशिक्षण केन्द्रों पर रक्षा बन्धन हेतु समस्त बहनों को हार्दिक शुभकामनां दी एवं आशा व्यक्त की बहनों द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त कर आय सवर्धन के कार्य किये जायेगें।इसी कड़ी में कंपनी द्वारा सभी चालक बंधुओं एवं प्रशिक्षित केन्द्र में उपस्थित बहनों को उपहार दिये गये जिसमें राखी,सैनिटाइजर मास्क के साथ मिठाई दी गई।