ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-(दाड़लाघाट) ग्राम पंचायत घणागुघाट में महिला मंडल तथा युवा जागृति क्लब छिब्बर द्वारा आयोजित आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम में 1971 में हुई भारत-पाक लड़ाई में वीरगति को प्राप्त हुए सीताराम को याद किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अर्की विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजय अवस्थी रहे।विधायक संजय अवस्थी ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का आगाज किया।
पंचायत के पूर्व प्रधान धनीराम रघुवंशी ने अपने उद्बोधन में विधायक तथा अन्य अतिथियों का स्वागत करते हुए 1971 की भारत-पाक लड़ाई में इसी गांव के वीरगति को प्राप्त हुए सीताराम पुत्र ठाकुरु राम की वीर गाथा का वर्णन करते हुए वहां एकत्रित नव युवाओं तथा अन्य सभी को अपने देश की आन बान और शान की रक्षा करने हेतु जोश भर दिया।विधायक संजय अवस्थी ने अपने संबोधन में कहा कि हम सबके लिए यह एक बड़े ही गर्व की बात है कि इस गांव के वीर ने भारत-पाक की लड़ाई में अपने देश की आन बान की रक्षा हेतु अपने प्राणों की आहुति दे दी और कृतज्ञ गांव आज उस वीर को याद कर रहा है।
ऐसे कार्यक्रमों में ऐसे वीरों को याद करने का मतलब है कि हम युवाओं में एक जोशपूर्ण जज़्बा अपने देश के प्रति भरकर उनमें देश के प्रति समर्पण की भावना जागृत कर रहे हैं।उन्होंने गांव वासियों को इस अवसर पर बहुत-बहुत बधाई दी तथा छिब्बर गांव के सामुदायिक भवन तथा महिला मंडल भवन निर्माण हेतु जमीन उपलब्ध होने पर एक एक ₹100000 देने की घोषणा की एवं छिब्बर युवा जागृति क्लब को ₹11000,कुनी महिला मंडल को ₹11000, शेरपुर महिला मंडल को ₹11000 देने की घोषणा भी की।सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले नन्हे-मुन्ने बच्चों को भी अपनी जेब से 1100 रू दिए।
छिब्बर महिला मंडल की प्रधान सरला ठाकुर ने सामुदायिक भवन तथा महिला मंडल भवन हेतु धन उपलब्ध करवाने हेतु विधायक का धन्यवाद किया।इस मौके पर पूर्व बीडीसी उपाध्यक्ष जगदीश ठाकुर,गंगाराम,दुर्गादास,सूरत राम,जीतराम,महिला मंडल की सभी सदस्य मौजूद रहे।
