ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-(दाड़लाघाट) राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नवगांव अंडर-14 वॉलीबॉल प्रतियोगिता का चैंपियन बना है।कोरोना काल के 2 वर्ष के अंतराल बाद राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बसंतपुर में संपन्न हुई अंडर-14 खंड स्तरीय खेलों में नवगांव स्कूल के खिलाड़ियों ने फाइनल में घणागुघाट की टीम को हरा कर ट्राॅफी अपने नाम की।
खुशी के इस मौके पर ट्राॅफी सहित टीम के विद्यालय में पहुंचने पर पीईटी दीप कुमार तथा डीपीई अमित कुमार,टीम प्रभारी रमेश नड्डा का स्टाफ द्वारा फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया गया।गौर रहे कि इस बार इस विद्यालय की टीम ने गत वर्षों के सभी धुरंधरों को पछाड़कर ट्राफी अपने नाम की है।प्रधानाचार्य रतिराम बंसल व स्कूल प्रबंधन समिति के प्रधान सुमन गौतम एवं समिति के सभी सदस्यों ने वॉलीबॉल की टीम को इस जीत पर बधाई दी तथा आगामी प्रतियोगिताओं में भाग लेने तथा जीत प्राप्त करने हेतु शुभकामनाएं दी।
