बेटी को आत्महत्या के लिए उकसाने पर पिता ने दामाद व उसकी माँ के खिलाफ करवाया मुकदमा दर्ज ।

ब्यूरो//दैनिक हिमाचल न्यूज़:- अर्की, दावटी पंचायत में एक 22 वर्षीय महिला ने फांसी लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर दी थी । जिसको लेकर अर्की थाने में मृत महिला के पिता पुरषोत्तम पुत्र दुर्गा राम मयावण निवासी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि इसने अपनी छोटी बेटी ममता की शादी करीब 2 साल पूर्व दावटी पंचायत के लाम्हो गांव में योगेश कुमार पुत्र बलदेव से करवाई थी । जिनके डेढ़ वर्ष का बेटा है ।

मृत महिला के पिता ने कहा कि उसका दामाद योगेश कुमार शराब पीकर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था व उसकी माँ गाली गलौच करती थी । जिसकी वजह से उसकी बेटी मानसिक रूप से परेशान थी व आत्महत्या जैसा कदम उठाया । डीएसपी प्रताप सिंह ने मामले की पुष्टि की है ।

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page